जनपद हापुड़ में मोदीनगर रोड स्थित जसरूपनगर से जिला अस्पताल को जोडने वाली सडक़ का जल्द चौड़ीकरण होगा। जिसके निर्माण कार्य के लिए विभाग को शासन से 6.78 करोड़ रुपये का बजट मिल चुका है। जल्द ही टेंडर प्रकिया पूर्ण कर कार्य की शुरूआत की जाएगी।
जिला अस्पताल को जाने के लिए मोदीनगर रोड फ्लाईओवर के पास स्थित जसरूपनगर से मुख्य रास्ता जाता है, जिसकी लंबाई 3.2 किलोमीटर है। लेकिन यहां वाहनों के दवाब अधिक है और सडक़ की चौड़ाई करीब 3.75 मीटर है। आबादी क्षेत्र के साथ ही घरों के बाहर अतिक्रमण होने के कारण सभी सडक़ संकरी हो चुकी है। ऐसे में वाहन रेंगते हुए यहां से निकलते हैं।
कभी कभार वाहनों का दवाब अधिक होने के कारण जाम की स्थिति भी बन जाती है, जिसमें मरीज भी फंस जाते हैं। वाहनों के दवाब को देखते हुए अब इस सड़क का चौडक़रण किए जाने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग जसरूपनगर से जिला अस्पताल तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनाएगा। जिसके लिए शासन से 6.78 करोड़ रुपये का बजट मिल चुका है। जिससे लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ चौड़ीकरण व सौंदर्यकरण का कार्य कराया जाएगा। जिसके बाद सडक़ पर वाहनों की रफ्तार बढ़ सकेगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण और सोंदर्यकरण के लिए जल्द ही टेंडर प्रकिया शुरू को जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य कराकर जल्द की कार्य पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।