जनपद हापुड़ में जिला अस्पताल की पैथोलॉजिस्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। सैंपल पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट कर उनके संपर्क में आए 20 चिकित्सकों के सैंपल जुटाए गए है।
सीएमओ ने जिले में रोजाना मरीजों की 500 जांच करने का लक्ष्य दिया गया है। पैथोलॉजिस्ट की आरटीपीसीआर में सैंपल पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट कराया गया है। उनके संपर्क में आए 20 चिकित्सकों और सहायक स्टॉफ की सैंपलिंग करा दी गई है। जिनमें सभी के सैंपल फिलहाल निगेटिव आए हैं।
सार्वजनिक स्थानों पर भी अभियान शुरू होगा। कोरोना अब जिले में फिर से पैर पसार रहा है। इससे पहले दो मरीज भी कोरोना संक्रमित मिले थे।
जिला अस्पताल हापुड़ सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया कि जिले में कोरोना की जांच बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच प्राथमिकता के साथ कराई जा रही है।