हापुड़ जिला अस्पताल से करीब तीन करोड़ जमा कराने के बाद भी 24 घंटे सप्लाई नहीं मिल रही है। फीडर बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अभी सप्लाई नहीं मिल सकी है। ऐसे में अस्पताल गांव की सप्लाई पर चल रहा है, अल्ट्रासाउंड मशीन, वेंटिलेटर, बच्चा नर्सरी शोपीस बने हैं।
दस्तोई रोड पर 33 करोड़ से 100 बेड का जिला अस्पताल बना है, जो स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर कर दिया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी नियुक्ति हो चुकी है। लेकिन बिना बिजली के संसाधन धूल फांक रहे हैं। जिला अस्पताल में करोड़ों की लागत से बनी बच्चा नर्सरी, मदर केयर यूनिट और अन्य महत्वपूर्ण वार्ड खाली पड़े हैं। क्योंकि अस्पताल को 24 घंटे सप्लाई ही नहीं मिल रही है। फीडर बनकर तैयार बनाने का कार्य भी पूरा हो गया है, लेकिन लाइन चार्ज नहीं हो सकी है। ऐसे में अस्पताल गांव की सप्लाई पर चल रहा है।
सीएमएस डॉ. प्रदीप मित्तल- ने बताया की जिला अस्पताल को 24 घंटे सप्लाई के लिए कार्यदायी संस्था को 5 से अधिक बार पत्राचार किया जा चुका है। फीडर बनकर तैयार बनाने का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन अभी सप्लाई नहीं मिल सकी है। डीएम ने भी मामले का संज्ञान लिया है।