18 से 20 फरवरी तक आयोजित होने कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ की टीम का होगा चयन
जनपद हापुड़ के बागपत में 18 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय महिला, पुरुष वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ की टीम का चयन 13 फरवरी को मेरठ के रुस्तम ए जमा दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम में होगा।
पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रामकुमार त्यागी ने बताया कि जिला स्तरीय टीम के ट्रायल को लेकर खिलाड़ी 13 फरवरी को सुबह 9 बजे तक सीसीएसयू स्थित कुश्ती हॉल में पहुंच जाएं। सुबह 9 से 10 बजे तक वजन का मापन किया जाएगा।
प्रतियोगियों की आयु 18 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वर्ष 2006 में पैदा हुए पहलवान चिकित्सक और माता पिता के प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं। मैनेजर स्नेह त्यागी ने बताया कि सभी खिलाड़ी अपने आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ट्रायल में भाग लें।