जनपद हापुड़ में बृहस्पतिवार को 11 नए ग्राम पंचायत अधिकारी मिले हैं। इन्हें कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचाका अध्यक्ष रेखा नागर और डीएम प्रेरणा शर्मा ने नियुक्ति-पत्र सौपा। नए ग्राम पंचायत अधिकारी मिलने से ग्रामीणों की समस्याओं का तय समय सीमा में समाधान करने में आसानी रहेगी।
कलक्ट्रेट सभागार में लखनऊ मुख्यालय से सीधे लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्तानाथ का भाषण सुनाया गया। इसके बाद सभी जिलों में नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्त पत्र सौंपे गए। जिले में आयोजित कार्यक्रम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।
नए ग्राम पंचायत अधिकारी मिलने से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने में आसानी रहेगी। ग्राम पंचायतों की सेवा के लिए आप लोगों का चयन किया गया है। शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाने की जिम्मेदारी भी है। ग्रामीणों की समस्या का प्राथमिकता पर निस्तारण करना भी महत्वपूर्ण कार्य है। अपने पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। जिससे ग्राम पंचायतों का विकास हो।