हापुड़ गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है, अधिक तापमान के बदलाव से लू लगने की संभावना होती है। इसके साथ-साथ खाद्य व पेय पदार्थों के दूषित होने की संभावनाएँ भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव की अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग ने लोगों को लू के प्रति सचेत रहने की अपील की है।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि लू से बचाव के लिए संबंधित विभाग अपनी तैयारी पूरी रखें। जिला आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि लू से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोका जा सके।
स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को रेडियो व अन्य संसाधनों के माध्यम से सुनें और तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें। बच्चों तथा पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में अकेला न छोड़ें। जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के ताप से बचें।
संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें। मादक पेय पदार्थों का सेवन न करें। घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपडे या टोपी से ढककर रखें। खाना बनाते समय घर के खिड़की दरवाजे आदि खुले रखें। जिससे हवा का आना जाना बना रहे।
नशीले पदार्थों, शराब अथवा अल्कोहल से बचें। उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा बासी भोजन कतई न इस्तेमाल करें। घर में पेय पदार्थ जैसे लस्सी, छांछ, मट्ठा, बेल का शर्बत, नमक चीनी का घोल, नीबू पानी या आम का पन्ना इत्यादि का प्रयोग करें।