हापुड़ में एचपीडीए की आनंद विहार योजना में जिला न्यायालय के निर्माण के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है। आनंद विहार के एफ-ब्लॉक में 25 एकड़ भूमि की खरीद के लिए शासन ने 122.38 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। शासन का पत्र जारी होने के बाद कचहरी में अधिवक्ताओं ने मिठाई बांटी।
अगस्त 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जसरूपनगर में पहुंचे थे। जहां 800 करोड़ से अधिक के लोकार्पण और शिलान्यास किए थे। उस समय पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती, विधायक धर्मेश तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कचहरी के निर्माण का मुद्दा उठाया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने बहुमंजिला (इंटीग्रेटेड) जिला न्यायालय के निर्माण का आश्वासन दिया था।
इसके बाद से ही जमीन की खरीद व चिह्निकरण का प्रक्रिया शुरू हुई थी। कभी अच्छेजा तो कभी आनंद विहार में निर्माण के लिए बार- बार प्रस्ताव बना था, लेकिन प्रस्ताव को शासन से मंजूरी नहीं मिल रही थी।पिछले दिनों सांसद अरुण गोविल से भी अधिवक्ताओं ने मुलाकात की थी। अब शासन ने आनंद विहार के एफ-ब्लॉक में जिला न्यायालय के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। आनंद विहार के एफ-ब्लॉक में 25 एकड़ भूमि में जिला न्यायालय का निर्माण होगा, शासन ने 122.38 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। आनंद विहार के एफ-ब्लॉक में मेडिकल एंड हेल्थ फेसिलिटी/कल्चर सेंटर की 25 एकड़ भूमि पर जनपद न्यायालय बनेगा। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा- ने बताया की शासन से जारी धनराशि को कोषागार में भेज दिया गया है। अब जमीन को खरीदने की प्रक्रिया प्राधिकरण और प्रशासन के अधिकारी पूरा करेंगे।