जनपद हापुड़ में रसूलपुर में ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गांव में जांच की। इस दौरान भौतिक सत्यापन हुआ, दस्तावेज नहीं मिल सके। जांच अधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
शिकायतकर्ता जतिन चौधरी और प्रदीप ने बताया कि ग्राम प्रधान ने पंचायत निधि से एक लाख रुपये अपने निजी खाते में डाल लिए। कई कार्य ऐसे हैं जो एक ही बार कराएं गए हैं और उनके एवज में दो बार पैसा निकाला गया है। इस मामले में बीएसए को जांच अधिकारी नामित किया गया था।
बीएसए रितु तोमर ने गांव पहुंचकर आरोपों की जांच की, विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। ग्राम प्रधान से इनसे जुड़े दस्तावेज मांगे गए, लेकिन उपलब्ध नहीं हो सके। जांच अधिकारी जल्द पत्रावली उपलब्ध कराने के निर्देश देकर वापस लौट आई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि जांच जारी है। भौतिक सत्यापन कर लिया गया है, अन्य साक्ष्य मांगे गए हैं। जिन्हें जांच में शामिल कर, रिपोर्ट तैयार की जाएगी।