जिला बदर बदमाशों के खिलाफ डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों को किया जागरूक
जनपद हापुड़ में धौलाना पुलिस ने जिला बदर बदमाशों के खिलाफ उनके गांवों में डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं। यदि बदमाश गांव में दिखाई दें तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। ताकि उस पर कार्यवाही हो सके।
मंगलवार को धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि छह माह के लिए जिला बदर घोषित किए बदमाश हसनैन निवासी ग्राम पिपलेडा, शाहिद राणा निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा और प्यार मोहम्मद निवासी शेखपुर खिचरा के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
बदमाशों का गुंडा एक्ट का नोटिस तामील करने पहुंचे यूपीएसआईडीसी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार सिंह ने कहा कि यदि बदमाश गांव में दिखाई दें तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। ताकि उस पर कार्यवाही हो सके।