हापुड़ – गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, दिल्ली रोड पर संगठन सृजन अभियान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हापुड़ शहर के नवनियुक्त सिटी कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम नागर और लोकेश चौधरी का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में दोनों नेताओं को फूल मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी गईं।
बैठक के दौरान संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। नवनियुक्त कोऑर्डिनेटरों ने बताया कि पार्टी प्रदेश स्तर से 100 दिवसीय संगठन निर्माण योजना पर कार्य कर रही है। इस योजना के तहत जिला, शहर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जाएगा, जिसमें पुराने, सक्रिय और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करना और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। वहीं, लोकेश चौधरी ने कहा कि हर ब्लॉक, वार्ड और बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन किया जाएगा, जिससे संगठन की पकड़ आम जनता तक मजबूत हो सके।
जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि बहुत जल्द जिले और शहर की कांग्रेस कमेटियों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार की दिशा में सिलेवार रूपरेखा तैयार की जा रही है और सभी 41 वार्डों में वार्ड अध्यक्ष और बूथ कमेटियों का गठन किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक गजराज सिंह, अश्विनी त्यागी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, अरविंद शर्मा, सैय्यद अयाजुद्दीन, अभिषेक गोयल, रामप्रसाद जाटव, सीमा शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।