जनपद हापुड़ में परंपरागत कोर्स के एनईपी (नई शिक्षा नीति) में शामिल होने पर सेमेस्टर परीक्षाओं का चलन शुरू हो गया है। इसके कारण अब छात्रों का रुझान व्यवसायिक कोर्स की ओर बढ़ रहा है। इसका लाभ सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को मिल सकता है, क्योंकि एडेड कॉलेजों में बीबीए और बीसीए के एडेड कोर्स नहीं हैं। उधर, सीसीएसयू से प्रथम मेरिट लिस्ट जल्द जारी हो सकती है।
जिले के डिग्री कालेजों में दाखिले के लिए एक बार फिर मारामारी तय है। सभी छात्र स्नातक कक्षाओं में एडमिशन के लिए तैयार हैं। सेमेस्टर परीक्षाओं का चलन शुरू होने से छात्र व्यवसायिक कोर्स की ओर रुझान बढ़ा रहे है। इस सत्र में बीबीए, बीसीए में भी एडमिशन को लेकर मारामारी तय है। एडमिशन की जानकारी के लिए छात्र कॉलेज आ रहे हैं।
तीनों बोर्ड के 12वीं का परिणाम डेढ़ महीने पहले ही घोषित हो चुका है। स्नातक में एडमिशन को लेकर पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 15 जुलाई को समाप्त हो गई है। लेकिन अभी तक भी सीसीएसयू से मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो सकी है। जबकि पंजीकरण भी सीटों के सापेक्ष अब पर्याप्त संख्या में हो चुके हैं। हर साल की तरह इस बार भी प्रवेश प्रक्रिया पिछड़ गई है। जिसका असर आने वाली परीक्षाओं पर पड़ेगा।
जिस तरह एनईपी के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर वाले छात्रों की परीक्षा समाप्त होते ही अब फिर से उनकी परीक्षाएं प्रस्तावित कर दी गई हैं, जबकि उनका कोर्स अधूरा ही पड़ा है। इसी तरह नए प्रवेश लेने वाले छात्रों को भी प्रवेश प्रक्रिया पिछड़ने के कारण काफी परेशान होना पड़ेगा। हालांकि विवि द्वारा जल्द ही मेरिट सूची जारी की जा सकती है। ऐसे में कॉलेजों ने भी पहली मेरिट के आधार पर दाखिले के तैयारी कर ली है।
दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर ली गई है। छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनवाए गए हैं।
प्राचार्य सीटीसी डिग्री कॉलेज डॉ.केके शर्मा- ने बताया की छात्रों का रुझान व्यावसायिक कोर्सों की ओर अधिक बढ़ रहा है। एडमिशन की जानकारी के लिए बड़ी संख्या में छात्र कॉलेज आ रहे हैं। 20 जुलाई तक पहली मेरिट आने की उम्मीद है।