हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। नगर के मोहल्ला आदर्श नगर में पैसे के लेनदेन के चलते जमकर विवाद हुआ। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। विवाद के दौरान मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ला निवासी इस्लामुद्दीन और अशरफ के बीच पिछले कई दिनों से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की सुबह को दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें इस्लामुद्दीन और अशरफ घायल हो गए।
हंगामा होने पर पड़ोसियों ने किसी तरह मामला शांत कराया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।