हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड स्थित वैष्णो मंदिर के पास मंगलवार की रात डीजे कंपीटिशन को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद हो गया। विवाद में हुई फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
वैष्णो मंदिर निवासी आकाश ने बताया कि उसका बड़ा भाई विकास डीजे बजाने का काम करता है। चार दिन पहले एक गांव में डीजे प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें एक डीजे वाला हार गया था।
आरोप है कि मंगलवार रात करीब आधा दर्जन कार सवार दबंगो ने उसके भाई विकास को बाहर बुलाया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विकास के विरोध करने पर दबंगो ने उसके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि विकास के पिता रामौतार ने बेटे को छुड़ाने का प्रयास किया तो दबंगो ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में रामौतार और पड़ोस में रहने वाले सुंदर फौजी को गोली लगी गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।