जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली क्षेत्र के गांव पौपाई में दो लड़कियों की शादी के दौरान अलग-अलग स्थानों से आई बरात में छुआरे बांटने की रस्म के दौरान बच्चों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद बरातियों के बीच मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं। हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शनिवार को गांव पौपाई निवासी व्यक्ति की दो बेटियों की शादी का समारोह था। जिसमें एक बेटी की बरात क्षेत्र के गांव दौताई और दूसरी की बरात मेरठ जनपद के पचपेड़ा गांव से आई थी। दोनों बरात में शामिल लोगों को एक ही स्थान पर ठहराया गया था।
निकाह होने के बाद छुआरे बांटने की रस्म के दौरान हुई छीना-झपटी में बच्चे आपस में भिड़ गए। जिन्हें समझाने की बजाय दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी। घटना में एक पक्ष से आमिर, नासिर, बिलाल और दूसरे पक्ष से मोहसिन घायल हो गए। ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि मामला दो दिन पुराना है। घायलों का उपचार कराया गया है। दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोगों और लड़की पक्ष के प्रयास से समझौता हो गया है, जिसके कारण कार्यवाही नहीं की गई है। दोनों पक्षों को भविष्य में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। हालांकि वीडियो में शामिल लोगों की पहचान कराई जा रही है।