हापुड़। आगामी 30 मई को विकासखंड हापुड़ में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किए जायेंगे। दिव्यांग जनों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा।
आगामी 30 मई को प्रात 9:30 बजे से विकास खण्ड हापुड़ के सभागार में भारत सरकार सामजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के बेहतर जीवन बनाने के उद्देश्य से मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण चंद्र प्रकाश गोविल द्वारा निःशुल्क ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, वैसाखी, कान की मशीन, छड़ी कैलीपर व अन्य आवश्यक उपकरण केम्प लगाकर प्रदान किया जायेंगे।