गढ़मुक्तेश्वर में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों व बुजुर्गों को व्हीलचेयर की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सभी को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उपजिलाधिकारी साक्षी शर्मा ने खंड सहायक विकास अधिकारी पंचायत को पत्र जारी करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ तक पहुंचने के लिए रैंप पहले से मौजूद हैं। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को व्हीलचेयर भी मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीएलओ से सभी दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सूची ले ली गई है। मतदान के दिन ऐसे मतदाताओं को केंद्र तक आने में बीएलओ को उनकी सहायता करते हुए अन्य जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों व बुजुर्गों को आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसका पूर्णतः पालन कराया जाना सुनिश्चित किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र में दिव्यांग, वृद्धजन एवं निःशक्त मतदाताओं हेतु पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएंगी।