हापुड़ नगर के मोहल्ला पीरबाऊदीन में नाले की सफाई न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते पर बहा रहा है, जिसके कारण लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। रमजान माह में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने से लोगों में रोष है।
मोहल्ला निवासी शफीक अहमद, शाहिद ने बताया कि मोहल्ला पीरबांऊदीन में बुलंदशहर रोड से पुराना बाजार की तरफ जाने वाले मुख्य रास्ते पर नाले की सफाई नहीं हो रही है। हालात यह हैं कि नाला सिल्ट और गंदगी से अट गया है। नाला ओवरफ्लो हो गया है और घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है।
गंदगी के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। सड़क पर पानी भरा होने के कारण सड़क पर गंदगी फैली हुई है, जिससे लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जहां मोहल्ले में प्रवेश करते ही सड़क पर बह रहा गंदा पानी स्वागत करता है। यही नहीं जगह-जगह फैली गंदगी से आती दुर्गंध भी परेशान कर रही।
स्थानीय के साथ अन्य मोहल्लों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस रास्ते से बाजार जाते हैं। लेकिन जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है, जिससे लोगों में बीमारी पनपने का खतरा भी बढ़ रहा है। इससे लोग संक्रामक बीमारियों के फैलने को लेकर लोग आशंकित हैं। दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
रमजान माह में भी नमाजियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि टीम को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।