जनपद हापुड़ के गांव बनखंडा में सफाई न होने के कारण सड़क पर गंदगी फैल रही है। पिछले कुछ दिनों से सफाई व्यवस्था चौपट है। जिस कारण गंदगी व जलभराव से लोग परेशान हो रहे है। इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका है, जिससे ग्रामीणों में रोष है।
गांव निवासी सुभाष शर्मा ने बताया कि पिछले एक माह से अधिक समय से भी सफाई कर्मचारी द्वारा रास्तों व नालियों की सफाई नहीं की गई है। सफाई न होने के कारण नालियां गंदगी से अट गई है, जिससे पानी की निकासी बाधित हो रही है।
नालियों का गंदा पानी रास्ते में जाने से जलभराव और कीचड़ फैल रही है। गंदगी व जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है और लोगों में बीमारियां पनपने का खतरा बन रहा है।
इस संबंध में पंद्रह दिन पूर्व जिलाधिकारी व सीएम ऑनलाइन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है और स्थिति वैसी ही बनी हुई है।
गंदगी के कारण रास्तों में भी जलभराव हो रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। छोटे बच्चे फिसलकर अनेक बार गिर चुके हैं। अधिकारियों द्वारा समाधान न कराए जाने से ग्रामीणों में रोष है।