हापुड़। शनिवार को मानवेंद्र सिंह महानिदेशक आयुष उत्तर प्रदेश ने बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित निर्माणधीन पुलिस लाइन को लेकर डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह की मौजूदगी में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माणधीन पुलिस लाइन के निर्माण कार्य की समीक्षा की। जिसके बाद उन्होने निर्माणधीन पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा और उचित दिशा निर्देश दिये।
शनिवार को मानवेन्द्र सिंह महानिदेशक आयुष द्वारा निर्माणधीन पुलिस लाइन के निर्माण कार्य की समीक्षा की। जिसमें उन्होने अधिकारियों के साथ साथ कार्यदायी संस्था से जानकारी ली, जिसके बाद उन्होने स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान मानवेन्द्र सिंह महानिदेशक आयुष द्वारा पुलिस लाइन में स्थित रेडियो भवन, कन्ट्रोल रूम भवन, ओडीटोरियल हॉल, क्राइम ब्रांच, क्वार्टर गार्द, परेड ग्राउन्ड, मैस, कर्मचारियों के आवास आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया तथा कार्यदायी संस्था व ठेकेदार को निर्माण कार्य में प्रदर्शित कमियों को सही करते हुए निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीएम अभिषेक पांडेय, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।