रानी फैन्सी सिलाई व ब्यूटीपार्लर ट्रेनिंग सेन्टर संस्था मोदीनगर रोड़ ब्लाक के सामने स्थित द्वितीय ब्रान्च पर आज दिनाँक 19/11/23 को सिलाई व ब्यूटीशियन के 3 महीने के कोर्स पूर्ण होने पर परीक्षा परिणाम घोषित किये गये तथा डिप्लोमा वितरित किये गये।
40 छात्राओं ने दिनांक 1/10/23 को परीक्षा दी थी उनमें से 26 छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया। संस्था के प्रबन्धक व सचिव राजकुमार पाल व शिक्षिका श्री मीत सपना ने कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था की – संस्थापिका व अध्यक्ष डा. रानी पाल द्वारा परिणाम घोषित करके डिप्लोमा दिये गये व सभी छात्राओं के सफल भविष्य की कामना की।
Ph.no : 3791271540