जनपद हापुड़ के डीआईओएस कार्यालय में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को लेकर मीटिंग हुई।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने कहा कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में 43 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की जद में परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 29788 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं नजदीक हैं।
ऐसे में सभी केंद्रों के व्यवस्थापक अपने यहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था दुरुस्त करें। साथ ही फर्नीचर की व्यवस्था भी ठीक कराई जानी है। सीसीटीवी कैमरे और फर्नीचर की व्यवस्था ठीक करने के बाद परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक डीआईओएस कार्यालय में प्रमाण पत्र दें।
जनपद हापुड़ पिलखुवा के मारवाड़ इ.का. में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का प्रधानाचार्य राजेश यादव ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन किया। उन्होने छात्रों को बताया कि परीक्षा कार्यक्रम पत्र यानि स्कीम आ चुकी है।
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे तथा परीक्षा तनाव से दूर रहे। सुबह जल्द उठकर याद करें, परीक्षा में आने वाले संभावित प्रश्नों पर फोकस करे, महत्वपूर्ण विषयों के सबंध में विषयगत अध्यापकों से संपर्क बनाएं रखे तथा उनसे सहयोग प्राप्त करते रहे।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद हापुड़ में 43 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की जद में एग्जाम होगा। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा रही हैं। जनपद में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स की सोमवार को प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं।