हापुड़ में प्रीत विहार और प्रीत विहार विस्तार की जर्जर सड़कों का डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा। इसके लिए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने एस्टीमेट बनाना शुरू कर दिया है। चुनाव के बाद टेंडर की प्रकिया शुरू होगी।
प्राधिकरण के वीसी डॉ. नितिन कुमार गौड़ ने पिछले दिनों आनंद विहार और प्रीत विहार का निरीक्षण किया था। इस दौरान टूटी सडक़ों और कूड़े के ढेरों पर उन्होंने नाराजगी जताई थी। साथ ही प्राधिकरण अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने टूटी सड़कों की नपाई कराने के साथ ही निर्माण कराने की योजना बनाई है।
वर्तमान में प्रीत विहार की सड़कें अधिक जर्जर हैं। इसलिए पहले प्रीत विहार योजना की सडक़ों का निर्माण कराया जाएगा। शुरूआत में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से आठ सड़कों का निर्माण होगा। इसमें चार मुख्य मार्ग भी शामिल हैं। इन मार्गों से प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं। साथ ही आसपास के क्षेत्र में हजारों लोग रहते हैं। ऐसे में टूटी सड़कों के कारण होने वाले हादसे भी रुकेंगे।
प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि प्रीत विहार की टूटी सड़कों के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। चुनाव के बाद टेंडर की प्रकिया शुरू होगी।