हापुड़ में जर्जर रास्तों और नालों के कारण परेशानी झेल रहे ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। जिले के 23 गांवों में 3.37 करोड़ रुपयों की लागत से जर्जर मार्गों व नालों का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
गांव डहाना, हि मतनगर, नवादा, अकडौली, खेड़ा, अयादनगर सहित अनेक गांवों में रास्तों की हालत जर्जर हो चुकी है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं गांव ददायरा, दरियापुर, मुदाफरा सहित अनेक गांवों में नाला निर्माण न होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी रहती है। बरसात के मौसम में ग्रामीणों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों द्वारा अनेक बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर समस्या के समाधान की भी गुहार लगाई गई। जिसके बाद प्रशासन ने दस गांवों में सीसी सडक़, सात गांव में खडंजा व छह गांवों में नाला निर्माण कराकर ग्रामीणों को राहत दिलाने का निर्णय लिया और जिला पंचायत विभाग को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी। अब जिला पंचायत द्वारा जिले के 23 गांवों में 3.37 करोड़ रुपयों की लागत से जर्जर मार्गों व नालों का निर्माण कराया जाएगा।
अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि 15 वें केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से गांवों में सीसी सड़क, खड़ंजा व नाला निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी जाएगी। गांव बिच्छुपुर, पिपलेहडा, डहाना, हि मतनगर, नवादा, अकडौली, खेड़ा, अयादनगर, दहरा, मुक्तेश्वरा में सड़क बनाई जाएगी।