धौलाना हापुड़-गौतमबुद्धनगर की सीमा के बीच का आठ सौ मीटर मार्ग काफी समय से क्षतिग्रस्त है। सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं, लेकिन दोनों जिलों के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह मार्ग नहीं बन सका है। जिस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हापुड़ जनपद का गांव निधावली व गौतमबुद्ध नगर की सीमा का आखिरी गांव-ऊंचा अमीरपुर मार्ग का यह टुकड़ा दो जनपदों की सीमाओं के बीच उलझा है। वर्ष 2014-15 में धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने दादरी विधानसभा क्षेत्र के इस जर्जर मार्ग को एनटीपीसी के द्वारा इस मार्ग को 60 लाख की लागत से बनवाया था।
लेकिन काफी समय से यह मार्ग जर्जर हालत में है। भारी और दोपहिया वाहनों के अलावा दादरी की सब्जी और अनाज मंडी जाने के लिए लोगों को देहरा होकर एनटीपीसी आना पड़ता है। सड़क गहरे गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए हादसों का पर्याय बना हुआ है। सालों से कटी सड़क अपने मरम्मत की बाट जोह रही है लेकिन जिम्मेदार उसकी मरम्मत की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं।
मार्ग खस्ताहाल से बदहाली के आंसू बहा रही है, लेकिन सड़क की हालत यह हाे गई है कि आठ सौ मीटर की इस दूरी काे तय करने में सबसे ज्यादा समस्या मरीजों के लिए है। अगर गांव में कोई भी बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। सड़क के जगह-जगह टूटने से चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है।
इस संबंध में दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर का कहना है मार्ग के निर्माण को लेकर जल्द ही एनटीपीसी से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।