जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ऊर्जा निगम की उदासीनता के कारण मोहल्ला मठमलियान के लोग दहशत में जीने में मजबूर है।
लंबे समय से आधा दर्जन खंभे जर्जर हो चुके हैं, कई पोल तो नीचे से गलने के कारण झुक गए हैं, जिनके गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है।
मोहल्ला निवासी एक युवक ने जर्जर पोल का फोटो ट्विटर पर भेजकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।
नगर के मोहल्ला पुरा, मठमिलयान, गढ़ी, रेलवे रोड, छीपीबाड़ा में जर्जर खंभों पर तार खिंचे हुए हैं। मोहल्ला मठमलियान में भी आधा दर्जन खंभे जर्जर हालत में खड़े है। खंभे जर्जर होने के कारण लोगों को वहां से गुजरने में डर लगता है।
लोगों का कहना है कि इस बाबत कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। वहीं निगम के अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जर्जर खंभे और तार बदलवाने के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है।
जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है। समस्या का जल्द समाधान करा दिया जाएगा। लोगों ने जल्द खंभे नहीं बदले जाने पर डिवीजन परिसर में धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।