हापुड़ – एक दिन पहले ही डीआईजी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन शस्त्र के तहत कार्यवाही करने के आदेश और जानकारी अधिकारियों को दी थी। जिस पर अमल करते हुए हापुड़ पुलिस ने तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना हाफिजपुर प्रभारी आशीष पुंडीर ने अवैध असलहा रखने वाले दो शातिर अभियुक्तों को असलहा सहित अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया। हाफिजपुर क्षेत्र के अकड़ौली अंडरपास पर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर चेकिंग कर रहे थे। अभियुक्त सचिन पुलिस द्वारा हो रही चेकिंग को देख भागने का प्रयास करने लगा। सचिन की गतिविधि देख पुलिस को शक हुआ और आशीष पुंडीर ने भाग कर सचिन को दबोचा और तलाशी ली, तो तलाशी के दौरान सचिन के पास अवैध असलहा बरामद हुआ।
जिसके दौरान आशीष पुंडीर ने अभियुक्त सचिन से पूछताछ की। हाफिजपुर पुलिस ने जब अभियुक्त सचिन का आपराधिक इतिहास खंगाला तो अभियुक्त सचिन का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास सामने आया जिसके तहत सचिन पर आधा दर्जन मुकदमे है।
पुलिस द्वारा चल रही चेकिंग के दौरान दूसरा अभियुक्त धीरज को भी रोका गया जहां तलाशी लेने पर धीरज के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ। वैसे तो हापुड़ पुलिस चेकिंग के दौरान अभियुक्तों पर अवैध असलहा मिलने पर बड़ी कार्यवाही पहले से ही लगातार करती हुई आई है। मगर एक दिन पहले ही आए ऑपरेशन शस्त्र को लेकर डीआईजी कलानिधि नैथानी के सख़्त आदेश के बाद जनपद हापुड़ में अवैध शस्त्र रखने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ और तेज कर दी है।