जनपद हापुड़ की रोडवेज बसों में यात्रियों के लिए बृहस्पतिवार से हापुड़ डिपो की सभी बसों में डिजिटल सेवा शुरू हो गई है।
हापुड़ डिपो के बेड़े में कुल 107 बसें में हैं। इनका संचालन नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, लखनऊ, मोदीनगर, किठौर समेत विभिन्न रूटों पर होता है। यात्रा के दौरान खुले रुपये के लिए मारामारी होती है।
वहीं, कई बार परिचालक के पास खुले रुपये नहीं होते हैं जिसके चलते वह बाकि रुपये टिकट के पीछे लिखकर बाद में लेने के लिए बोल और भाई देते हैं। लेकिन, यात्री भूल जाते हैं, जिसकी कई बार शिकायत तक दर्ज कराई जाती है।
अब सभी बसों में यात्री डिजिटल भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इससे जेब में नकदी और खुले पैसे आदि की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अभी तक केवल नकद भुगतान पर ही टिकट प्राप्त किया जा सकता था।
अब दोनों माध्यम से भुगतान करके टिकट प्राप्त किया जा सकेगा। वहीं, यूपीआई के माध्यम से टिकट का भुगतान करने से रुपये सीधा परिवहन विभाग के मुख्यालय के खाते में पहुंचेंगे।
एआरएम- संदीप नायक ने बताया कि डिजिटल भुगतान सेवा हापुड़ डिपो की सभी 107 बसों में शुरू करा दी गई है। इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को बेहद लाभ होगा।