हापुड़ में दिवाली पर घर लौटने के लिए अधिकांश ट्रेनों में सीटें नहीं बची हैं। पद्मावत, लखनऊ मेल में तो वेटिंग 200 के पार पहुंच गई है। यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
दूर-दराज नौकरी, व्यवसाय करने वाले लोग दिवाली पर अपने घरों की तरफ रुख करते हैं। ऐसे में घर लौटने में परेशानी से बचने के लिए अनेक यात्रियों ने महीनों पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा लिया था। लेकिन अनेक यात्री वंचित रह गए हैं। लोग त्योहार में अपने परिवार के बीच आना तो चाहते हैं, लेकिन ट्रेनों में वेटिंग चल रही है, जिसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पद्मावत, लखनऊ मेल, अवध असम, कांशी विश्वनाथ, गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में सीटों के लिए सबसे अधिक मारामारी है। पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में वेटिंग 240 के पार है, वहीं थर्ड एसी कोच में भी सौ से अधिक सीटों की वेटिंग चल रही है। लखनऊ मेल, सद्भावना, अवध असम, अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर कोच में भी वेटिंग 100 के पार पहुंच गई है।