हापुड़ में सर्दियों और नववर्ष 2025 के आगमन बाहर घूमने की तैयारी कर रहे युवाओं को मायूसी हाथ लग रही है। फिलहाल ट्रेनों में वेटिंग 30 से 50 के बीच चल रही है।
कुछ ही दिनों में 2025 का आगाज हो जाएगा। जिसको लेकर युवा अभी से ही तैयारी में लग गए हैं। कोई अपनों के साथ तो कोई बाहर घूमने जाकर अपना नया साल मनाने की तैयारी कर रहा है। नए साल पर घूमने के लिए ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मसूरी जाने के लिए देहरादून तक और नैनीताल जाने के लिए काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन में काफी वेटिंग है। शालीमार एक्सप्रेस में 25 वेटिंग चल रही है। इसके अलावा बिहार की ओर जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस में 37 वेटिंग चल रही है। प्रयागराज की ओर जाने वाली संगम एक्सप्रेस में 41, डिब्रूगढ़ की ओर जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस में 84 तक वेटिंग चल रही हैं।