जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे को चालू कराने के लिए निर्धारित समय में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, हालांकि महाकुंभ से पहले एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होना मुश्किल लग रहा है। मेला शुरू होने में 27 दिन बचे है, कुंभ से पहले काम पूर्ण करने के निर्देश हैं।
तहसील क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसंबर 2021 में शुरू हुआ था। गंगा एक्सप्रेसवे को दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। तहसील क्षेत्र के 25 से अधिक गांवों से होकर यह गंगा एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। जबकि गंगा पर बन रहे पुल का निर्माण भी पूरा हो चुका है। सिखेड़ा ही ऐसा स्थान है, जहां फ्लाईओवर और गोल चक्कर बनाने का कार्य अधूरा है। इसका निर्माण तेजी से चल रहा है। फ्लाईओवर पर भी करीब 50 प्रतिशत कार्य हो चुके हैं।
अधिकारियों की मानें तो प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के शुभारंभ के मौके पर गंगा एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ाने की तैयारी है। कुंभ मेला शुरू होने में करीब 27 दिन बाकी रह गए हैं।
गंगा एक्सप्रेसवे योगी सरकार का ड्रीम रोड इंफ्रा प्रोजेक्ट है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बहुत मायने रखने वाला है क्योंकि यह प्रदेश के 12 बड़े जिलों और सैंकड़ों गांवे से गुजरेगा, जिसकी वजह से यह रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
एसडीएम साक्षी शर्मा- ने बताया की गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसको लेकर सुबह शाम काम चल रहा है। महाकुंभ मेले से पहले निर्माण कार्य पूरा करने के लिए यूपीडा के अधिकारियों को कहा गया है। उम्मीद है कि कार्य समय से पूरा हो जाएगा।