जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बुधवार को परिवहन निगम के दावे खोखले साबित हुए। भाईदूज पर बहनों को बसों में जगह नहीं मिली। जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गढ़ स्याना चौपला, आंबेडकर गेट, शहीद पार्क, ब्रजघाट पलवाड़ा मोड़, स्याना बस स्टेंड पर बसों का कई घंटे इंतजार करना पड़ा। हाईवे किनारे स्थित स्याना चौपला पर मुरादाबाद की तरफ से आ रही डग्गामार बस आकर रुकी, तो महिलाओं की भीड़ बस में चढ़ने के लिए उमड़ पड़ी। इस दौरान काफी धक्कामुक्की हुई। बस में जगह न मिलने के कारण कई लोगों को छत पर बैठकर सफर करना पड़ा।
घंटों इंतजार के बाद कोई बस आती और वह भी पूरी तरह भरी होती। जिसमें बहनें चढ़ने की जद्दोजहद करती रहीं। ऐसे में कई महिलाएं बस के इंतजार में स्याना चौपला के पास खड़ी थीं, लेकिन काफी देर तक भी बस नहीं आई। इसी बीच एक ऑटो आकर रुका तो भीड़ उसमें भर गई, जिससे चालक को भी सीट नहीं मिल पाई। महिलाओं को मजबूरी में डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा। बड़ी संख्या में जान जोखिम में डालकर यात्रियों ने डग्गामार वाहनों में सफर किया।
एआरएम हेमंत मिश्रा- ने बताया की गढ़ बस स्टैंड पर बसों का संचालन लगातार जारी रहा, गढ़-स्याना चौपला पर पीछे से आने वाले वाहनों में “यात्री सवार हुए। त्योहार के कारण अधिक भीड़ की स्थिति बनी रही।