हापुड़। गर्मी के बढ़ते ही लोग डायरिया और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। बच्चों में डायरिया का असर अधिक है, जिसके कारण उल्टी, दस्त उन्हें परेशान कर रहे हैं। इसके साथ ही त्वचा और नेत्र रोगियों की संख्या भी बढ़ी है।
तेज धूप और गर्मी से डायरिया, पेट दर्द और बुखार से लोग पीड़ित हो रहे हैं। स्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, खासकर बच्चों में डायरिया के मामले बढ़े हैं। दवाएं देने के साथ चिकित्सक बचाव के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं।
सीएचसी के फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि गर्मी के कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। तला भुना खाने के कारण पेट की समस्या से लोग ग्रसित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 65 से 70 मरीज डायरिया से पीड़ित उनके पास उपचार के लिए पहुंचे। इसके अलावा 70 से 75 मरीज बुखार के रहे। वहीं, अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज भी उपचार के लिए पहुंचे।
उन्होंने बताया कि इन दिनों आंतों में संक्रमण हो रहा है और डायरिया की वजह से शरीर में पानी और नमक की कमी हो रही है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही किसी भी व्यक्ति को भारी पड़ सकती है।
इन बातों का रखें ख्याल :
- बच्चों को खुले और गंदगी में बिकने वाली सामग्री खाने पीने से बचाएं।
- शादी-समारोह में ओवर ईटिंग न करें। धूप में कार्य करने से बचें।
- बच्चों को खिलाने-पिलाने से पहले उनके और अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करें।
- रसदार फल, ककड़ी, खीरा अधिक खाएं। घर में बना भोजन करें।