हापुड़ – जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 27 पेटी अवैध देशी शराब जिसकी कीमत लगभन 1.5 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
धौलाना थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि रोजाना की तरह धौलाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक लाल रंग की स्विफ्ट कार पुलिस से दूर कुछ दूरी पर रुकी और पुलिस को देख पीछे मुड़ने लगी। जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करते हुए पकड़ लिया और कार के अंदर चेक किया गया तो कार के अंदर अवैध शराब की 27 पेटियां बरामद हुई।
शेर सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी नगला काशी थाना कपूरपुर को देहरा झाल से 27 अवैध शराब की पेटियां जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये और घटना में प्रयुक्त लाल रंग की स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया है।