जनपद हापुड़ के पिलखुवा में धौलाना विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने 1.15 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव मंडी समिति को लखनऊ भेजा है। समिति से जल्द ही स्वीकृति मिलने के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा।
विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गांव पारपा से गेसूपुर लक्ष्मण गढ़ी मार्ग तक करीब 1.60 किलोमीटर मार्ग का निर्माण 66.10 लाख की लागत और करनपुर से कंदौला संपर्क मार्ग करीब 1.20 किलोमीटर के मार्ग पर 49.22 लाख की लागत से खड़ंजा लगाने का प्रस्ताव मंडी समिति लखनऊ को भेजा हैं।
उन्होंने बताया कि समिति के अधिकारियों से फोन पर वार्ता करने के अलावा पत्राचार भी किया गया है। इसमें क्षेत्र की दो सड़कों का निर्माण कराया जाना है। मंडी समिति की स्वीकृति मिलने के बाद जल्द काम शुरू होगा।