धौलाना- होली को लेकर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और एसपी ने बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा देने के आदेश दिए थे। जिसके बाद होली के मद्देनजर हापुड़ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
हापुड़ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुनील त्यागी ने सभी डॉक्टरों को निर्देश जारी करते हुए ड्यूटी लगा दी है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान धौलाना सीएचसी प्रभारी डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से तैयार हैं। धौलाना अस्पताल व समस्त ब्लॉक से जुड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे।
इसके लिए चिकित्सकों और कर्मचारियों की टीमें बनाते हुए जवाबदेही तय कर दी गई है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरूरत पड़ने पर अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इस दौरान अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने के साथ ही एंबुलेंस को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।
सूचना मिलने पर एंबुलेंस जल्द से जल्द मौके पर पहुंचेगी। जिन चिकित्सकों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है,वह अस्पतालों में मौजूद रहेंगे। इस संबंध में सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।