हापुड़ में धौलाना विधानसभा क्षेत्र के मसूरी पीलाना-गुलावठी मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए इसका जल्द ही चौड़ीकरण होगा। इसके लिए शासन से 44.75 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल अकाउंट पर भी इसकी जानकारी मिली है।
मसूरी से धौलाना होते हुए गुलावठी जा रही सड़क पर वाहनों का काफी आवागमन होता है। इस मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण भारी वाहनों का दबाव अधिक रहता है, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने अनेक बार सड़क चौड़ीकरण कराने की मांग की। इसके बाद धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भिजवाया था। करीब 31 किलोमीटर लंबी इस सड़क का चौड़ीकरण होने से पिपलेड़ा, खिचरा, दहरा, हसनपुर, उदयरामपुर नंगला, ककराना, धौलाना, नंदपुर, सिवाया, नारायणपुर, सपनावत, बझेड़ा कला, सालेपुर कोटला, नारायणा, डहाना, गुलावठी सहित अन्य गांवों के लाखों लोगों का आवागमन आसान होगा और जाम से भी निजात मिल सकेगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि शासन ने धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सड़क के चौड़े होने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा।