हापुड़। डीएम के आदेश पर शिक्षक संगठनों के आरोपों में घिरे धौलाना के खंड शिक्षा अधिकारी को हटाकर, मुख्यालय से संबद्ध किया गया है, वहीं देशराज वत्स को धौलाना खंड शिक्षा अधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी है। बीएसए कार्यालय पर भी शिक्षकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिसौदिया, जिला मंत्री नीरज चौधरी, जूनियर हाईस्कूल संघ के महामंत्री सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने पांच सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था। इसमें धौलाना के खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए थे।
शिक्षक नेताओं का आरोप था कि खंड शिक्षा अधिकारी सीएल, एरियर, निरीक्षण, कंपोजिट ग्रांट के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न करते हैं। एडीएम ने शिकायतों के निस्तारण का आश्वासन दिया था। राहत नहीं मिलने पर शिक्षक संगठनों ने 18 सितंबर से बड़ा आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया था।
बहरहाल, इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता से धौलाना खंड शिक्षा अधिकारी का चार्ज वापस ले लिया गया है। उन्हें मुख्यालय से संबद्ध किया है। उनके स्थान पर देशराज वत्स को नियुक्त किया है। शिक्षक संगठनों के अल्टीमेटम पर यह कार्यवाही हुई है।
बीएसए रितु तोमर- ने बताया की शिक्षकों द्वारा शिकायत की जा रही थी, डीएम के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी धौलाना योगेश गुप्ता को मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।