जनपद हापुड़ में धनतेरस पर खरीदारी के लिए हापुड़ का बर्तन बाजार तैयार है। व्यापारियों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। कसेरठ बाजार में बर्तनों की दुकानें सज गई हैं। वहीं ऑटो मोबाइल कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है, वाहनों की बंपर बुकिंग हो रही है।
धनतेरस शुक्रवार को है जिसके बाद पांच दिवसीय त्योहार की श्रृंखला शुरू हो जाएगी। स्टील के बर्तन खरीदने से घरों में सुख-समृद्धि का वास रहने की मान्यता है। इन दिन सबसे अधिक बर्तनों और सोना-चांदी के आभूषणों की खरीदारी होती है।
व्यापारियों का मानना है कि इस वर्ष लोग त्योहारों को लेकर उत्साहित हैं। पहले दिन धनतेरस पर बाजार में करोड़ों रुपये का स्टील के बर्तनों का कारोबार होगा। जिसको लेकर व्यापारी भी बेहद उत्साहित हैं। बर्तनों में भी इस बार काफी वैरायटी हैं। स्टील से लेकर पीतल तक के बर्तनों की मांग है। कांसे और पीतल का डिनर सेट पहली पसंद बना हुआ है। वहीं, सराफा बाजार गुलजार हो गया है।
सराफा कारोबारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार धनतेरस से पहले सोने का भाव लगातार बढ़ रहे हैं, सोने भाव 61730 रुपये किलो केआसपास है। ग्राहकों की डिमांड के अनुसार आभूषण तैयार कराए गए हैं। बाजार में विभिन्न नए वैराइटी के आभूषणों की भरमार है। इस बार बाजार में पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष अधिक ग्राहक आने की उम्मीद है।