जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गंगा नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को अब मल्टीलेवल पार्किंग में ठहरने और खाने-पीने की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए यहां पर कमरे, भोजनालय और दुकान भी बनेंगी। पयर्टन विभाग की ओर से यह कार्य किया जाएगा।
गंगा नगरी में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। जिसके बाद लोगों को जल्द ही जाम से राहत मिल सकेंगी। पार्किंग के अलावा अब यहां पर श्रद्धालुओं को ठहरने और खाने-पीने की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए कमरे और दुकानों का निर्माण किया जाएगा। जल्द ही यह सुविधाएं यहां आने वाले पर्यटकों को मिलेंगी। इसको लेकर पर्यटन विभाग ने तैयारी की है। इसके निर्माण में लाखों रुपये की लागत आएगी।
पर्यटन विभाग के सलाहकार अंकुर त्रिपाठी ने बताया कि विभागीय स्तर से कराए जा रहे विकास कार्यों में तेजी से काम किया जा रहा है। मल्टीलेवल पार्किंग में भी शौचालय, स्नानगृह के अलावा अराम करने के लिए कक्ष, भोजनशाला और दुकानों का निर्माण कराया जाएगा।