जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट पर आयोजित होने वाले ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले के साथ ही गंगा स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु गांव लठीरा में कार्तिक पूर्णिमा स्थल पर भी पहुंचते हैं। कच्चे घाट पर जिला पंचायत ने व्यवस्थाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। ताकि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
गंगा दशहरा पर स्नान का विशेष महत्व है। गंगाघाट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए जिले के अलावा भी दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं। गंगा स्नान को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। घाट पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर हाईवे समेत संपर्क मार्गों पर जाम से बचने के लिए स्थानीय समेत आसपास के जनपदों के श्रद्धालु लठीरा घाट का रूख करते हैं। हर साल कच्चे घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। जिसे देखते हुए एसडीएम साक्षी शर्मा ने जिला पंचायत को पत्र भेजकर कच्चे घाट पर सुरक्षा समेत सुविधाओं को लेकर व्यवस्था कराने की मांग की थी।
जिसे लेकर जिला पंचायत स्तर से काम शुरू करा दिया गया है। जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी देवीसहाय ने बताया कि कच्चे तट पर अस्थाई स्नानघाट का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।