जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट गंगा तट पर नाविकों की मनमानी के चलते घाट पर अतिक्रमण हो रहा जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए समुचित स्थान नहीं मिल पाता है।
ब्रजघाट गंगा तट पर अतिक्रमण हो रहा जिससे श्रद्धालुओं को स्नान में परेशान होना पड़ता है। नावों के अतिक्रमण की वजह से पहले कई बार दिल्ली हरियाणा के श्रद्धालु नावों से टकरा कर चोटिल हो चुके हैं। भीड़ होने के दौरान श्रद्धालुओं को स्नान में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट के आसपास में ही अलग अलग स्थानों पर नाव स्टैंड चिन्हित होना चाहिए, जिससे नाविकों की मनमानी पर रोक लग सके और घाट पर अतिक्रमण से मुक्ति मिल सके।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि नावों के अतिक्रमण को लेकर पालिका ईओ को निर्देशित कर अलग अलग स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जिससे घाट पर अतिक्रमण नहीं हो सकेगा।