दूसरे नवरात्र पर मां ब्रह्माचारिणी की पूजा कर श्रद्धालुओं ने मांगा आशीर्वाद
जनपद में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्माचारिणी की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मां से आशीर्वाद मांगा। मंदिरों में मां के दर्शन के लिए लगातार भीड़ उमड़ी रही, घंटे, घड़ियाल से मंदिर गूंज उठे। माता रानी के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया।
नवरात्र के अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे रहे। भक्तों के हाथों में पूजा की थाली और माता रानी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंदिरों में माता रानी के दर्शन करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, साथ ही महिलाओं ने, माता रानी के भजन-कीर्तन कर मां ब्रह्माचारिणी का गुणगान किया। श्रद्धालु माता की भक्ति में भक्तिमय हो गए। मंदिरों में माता रानी के जयकारे गूंजते रहे।
माता रानी को फल, फूल, नारियल, मेवा का आदि का प्रसाद चढ़ाया गया। नगर के चंडी मंदिर, मंशा देवी मंदिर, हर मिलाप मंदिर शाकुंभरी मंदिर, नौ दुर्गा मंदिर व दोयमी स्थित प्राचीन माता के मंदिर में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजे मंदिर अपनी अलग छटा बिखेर रहे हैं। नवरात्रों में मंदिरों की साजसजावट आकर्षक ढंग की हुई है।