जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर ब्रजघाट गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पश्चिमी उप्र समेत अन्य प्रांतों से भक्तों का आगमन रविवार की देर शाम से आरंभ हो चुका है। आज मां गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करेंगे।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को गंगा स्नान के लिए भक्तों का रेला घाटों पर उमड़ा। लोगों ने विधिविधान से गंगा स्नान करने के साथ ही पंडे, पुरोहितों को दान दिया। मठों व मंदिरों में देर रात तक गुरुओं के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलेगा।
इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट रहा। पालिका- प्रशासन ने जलस्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
पंडित विनोद शर्मा ने बताया कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। जिसमें गुरुओं का पूजन करने की भी परंपरा है। उन्होंने बताया कि पूर्णिमा का आगमन रविवार की रात आठ बजकर 21 मिनट से आरंभ होकर सोमवार की शाम 5 बजकर आठ मिनट तक रहेगी। उदया तिथि होने के चलते सोमवार को ही पूर्णिमा का स्नान और दान है।