जनपद हापुड़ में नगर पालिका के वार्डों में विकास कार्य अब जल्द रफ्तार पकड़ेंगे। 15 वें वित्त आयोग की पांच करोड़ रुपये की धनराशि से कार्य कराए जाएंगे। डीएम की स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रकिया शुरू कर दी जाएगी।
मई में निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद जून में नगर पालिका की पहली बोर्ड बैठक आयोजित हुई, जिसमें करोड़ों रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। लेकिन बजट के अभाव में विकास कार्यों की शुरूआत नहीं हो सकी। इसके बाद दूसरी बोर्ड बैठक में भी करोड़ों रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी मिली, लेकिन कोई कार्य नहीं हो सका। जिसका सभासदों ने विरोध किया। सभासद दो दिन से नगर पालिका में धरना दे रहे थे।
पालिका के अधिकारियों का कहना है कि 15 वें वित्त आयोग से मिली धनराशि से जल्द कार्य शुरू होंगे। पांच करोड़ की लागत से शहर में विकास कार्य शुरू होंगे। इस कार्य योजना के तहत शहर में सड़क, नाले, नालियों का निर्माण कार्य कराया जाएगा, वहीं सड़कों की भी मरम्मत होगी। नगर पालिकाध्यक्ष पुष्पा सिंह का कहना है कि कार्य योजना बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जा चुकी है। स्वीकृति के बाद सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जाएंगे।