हापुड़ शहर में छह करोड़ रुपये से सड़कों और नालों का निर्माण कराया जाएगा। इनके टेंडर सोमवार को खोल दिए जाएंगे। आचार संहिता के कारण यह विकास कार्य शुरू नहीं हो सके थे। पालिका के अधिकारी बरसात से पहले विकास कार्यों का शिलान्यास कराएंगे। जिससे जल निकासी की व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।
नगर पालिका की बोर्ड बैठक मार्च में हुई थी। बोर्ड बैठक के तुरंत बाद विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन मार्च में ही आचार संहिता लगने के कारण टेंडरों को खोला नहीं गया था। इनमें 15 वें वित्त आयोग से मिली लगभग दो करोड़ और राज्य वित्त आयोग की करीब चार करोड़ रुपये की धनराशि के काम शामिल हैं। इसमें से अधिकतर विकास कार्य शहर के बाहरी इलाकों के मोहल्लों में होने हैं। इन कार्यों के होने से लगभग 30 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा।
एसडीएम व ईओ मनोज कुमार ने बताया कि आचार संहिता के कारण टेंडर प्रक्रिया को रोकना पड़ा था। सोमवार को टेंडर खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई है। अधिकारी बरसात से पहले इन कार्यों को शुरू कराना चाहते हैं। जिससे कि जलनिकासी की व्यवस्था बेहत्तर हो सके। यह सभी काम शहर के विकास के लिए जरूरी हैं।
अवर अभियंता प्रमोद ने बताया कि मोहल्ला इंद्रगढ़ी की गली नंबर 55 की नाली व सड़क 1.35 लाख, मोहल्ला चमरी फाटक के पास पानी की टंकी के सामने की तरफ आरसीसी नाला निर्माण 39.68 लाख, मोहल्ला सोनपुर में नाली व सड़क 11.29 लाख, मोहल्ला शिवगढ़ी में सड़क 39.25 लाख, मोहल्ला रफीक नगर में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क 22.15 लाख, मोहल्ला कोटला मेवातियान में आरसीसी नाला निर्माण 11.59 लाख, मोहल्ला शक्तिनगर में नाली व सड़क 33.54 लाख, आवास विकास बुलंदशहर रोड पर एमएस गार्डन के सामने आरसीसी नाले का निर्माण 39.62 लाख रुपये से कार्य कराया जाएगा। इन नालों के बनने से आठ से अधिक मोहल्लों की जलनिकासी की व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।