जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर पालिका द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में आने वाले दिनों में क्षतिग्रस्त सड़क, खड़ंजे, नालियों की मरम्मत और विकास कार्य कराएं जाएंगे। जिनका खाका तैयार किया जा चुका है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के बाद सभी काम चालू करा दिए जाएंगे।
नगर पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने बताया कि कई वार्डों में सड़क, नालियां, नाले क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसके बारे में लोगों ने कई बार पालिका कार्यालय में शिकायत भी दर्ज कराई। लोगों की समस्याओं को देखते हुए पालिका बोर्ड बैठक में सभी प्रस्ताव रखकर पारित कराए गए।
पालिका चेयरमैन ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की धनराशि से करीब सवा दो करोड़ रुपये की लागत से निर्माण और मरम्मत कार्य कराए जाएंगे। इसके तहत वार्ड चार, आठ, नौ में इंटरलॉक टाइल्स और नाली निर्माण कार्य, वार्ड छह में इंटरलॉक सड़क, वार्ड 24 में सीसी रोड, वार्ड 17 के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रसोई घर का निर्माण आदि काम शामिल है।
उन्होंने बताया कि पालिका क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निराकरण कराना और क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। जल्द ही सभी निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया चालू की जाएगी। जिससे लोगो को रहत मिलेंगी।