हापुड़ में जिला पंचायत द्वारा जिले के 20 से अधिक गांवों में करीब 3.5 करोड़ रुपये से नाला, खडंजा और सीसी रोड का निर्माण कार्य होगा। गांवों में होने वाले विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है, जो इस माह ही पूर्ण कर ली जाएगी।
दो दर्जन गांवों में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। योजना के तहत नाला, खडंजा और सीसी रोड का निर्माण कार्य होगा। जिला पंचायत के 19 वाड़ों में होने वाले विकास कार्यों में गांव लोधीपुर में 3.86 लाख, डहाना में 4.13 लाख, सपनावत में 5.14 लाख, मुक्तेश्वरा में 7.53 लाख, काठीखेड़ा में 8.38 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण होगा। वहीं गांव सपनावत में 10.70 लाख, मतनौरा में 3.13 लाख से सीसी रोड बनेगी। इसके साथ ही गांव भोवापुर, गोहरा, बिहूनी, रसूलपुर, झंडा, दत्तियाना, लालपुर, बछलौता, बुकलाना, मीरपुर कलां, देहरा, कस्तला, तिसौली खेडा, करीमपुर, झड़ीना मुकीमपुर, नानई, सदरपुर, कोटा हरनाथपुर, डहाना, दहपा, सहसपुरा, टियाला में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न स्थानों पर खडंजा लगाया जाएगा।
गांवों में विकास कार्य होने से ग्रामीणों की परेशानी दूर होगी और उन्हें राहत मिलेगी। अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि गांवों में होने वाले विकास कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है, अगले माह से कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है। संभवत अगले माह से कार्य की शुरुआत हो जाएगी और एक माह के अंदर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।