जनपद हापुड़ के पिलखुवा में 7.5 करोड रुपए से विकास होगा। 15वें वित्त आयोग के तहत 7.5 करोड़ रुपए से शहर का विकास करने की तैयारी है। इसके लिए प्रस्ताव बना कर पुनः फाइल को जिलाधिकारी को भेजा गया है। डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी की मंजूरी के बाद विकास कार्य शुरू हो पाएंगे।
नगर पालिका परिषद ने करीब दो माह पहले 7.5 करोड़ रुपये से विकास कार्यों के प्रस्तावों की सूची बनाकर स्वीकृति के लिए डीएम को भेजी थी। लेकिन डीएम ने 14वें वित्त आयोग की धनराशि से शहर में चल रहे विकास कार्य पूर्ण होने का हवाला देते हुए प्रस्तावों को मंजूरी नहीं दी थी।
शहर 14वें वित्त आयोग के बजट ने व 25 सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के बजट से शहर में होने वाले विकास कार्यो के प्रस्तावों की सूची बनाकर डीएम को स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं। यह सभी कार्य करीब 7.5 करोड़ रूपये की लागत से होने हैं। सभी प्रस्तावों को डीएम की जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। जिसके उपरांत निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
शहर की जल निकासी के लिए पबला रोड पर नाले का निर्माण, ट्रैक्टर-टॉली, जेसीबी मशीन, 100 डस्टबिन, 100 ई-रिक्शा, 50 हाथ के रिक्शा खरीदे जाएंगे। इसके अलावा शहर में 27 नई सड़कों का निर्माण, छह सड़कों की मरम्मत, हाईवे किनारे टाइल्स लगवाने और पार्कों के सुंदरीकरण कराने के प्रस्तावों की सूची डीएम को भेजी गई है।