जनपद हापुड़ के पिलखुवा में जनता की सुविधा के लिए आठ करोड़ रुपये से पिलखुवा का विकास होगा। नगर पालिका परिषद ने इसके लिए 71 सड़कें, पांच नाले और नाली निर्माण के प्रस्ताव बनाकर डीएम के माध्यम से शासन को भेजे हैं। 15वें वित्त आयोग की धनराशि से पालिका द्वारा सभी विकास कार्य कराए जाएंगे। जिससे शहर वासियों को राहत मिलेगी।
शहर में लंबे समय से विकास कार्य बंद होने के काराण अधिकांगा सड़क जर्जर हो चुकी हैं। पिछले दिनों नगर पालिका ने करीब साढ़े सात करोड़ रुपये की लागत से शहर की 90 से अधिक सड़कें और पांच नालों के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे थे।
पालिकाध्यक्ष विभू बंसल ने बताया कि नगर पालिका के पास 15वें वित्त आयोग की धनराशि उपलब्ध है। शहर की सभी कच्ची सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे गए हैं। इससे शहर वासियों में खुशी की लहर है।