जनपद हापुड़ में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत जिले के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में करीब पांच करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे। जिले से भेजे गए प्रस्तावों में से सात परियोजनाओं को स्वीकृत कर शासन ने धनराशि जारी कर दी गई है।
जिला अल्प संख्यक विभाग द्वारा एमएसडीपी योजना के तहत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में विकास कराने के लिए सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे थे। इन प्रस्तावों के आधार पर विभाग द्वारा करोड़ों रुपये के कार्य विभिन्न गांवों में कराए जाना प्रस्तावित था। इन कार्यों में सात कार्यों के लिए शासन से कुल 5.66 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। इनमें हापुड़ के गांव घुंघराला और धौलाना के गांव शेखपुर खिचरा में पानी की टंकी का निर्माण किया जा जाएगा। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल किल्लत पर धनराशि खर्च की जाएगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत लंबित परियोजनाओं में से सात परियोजनाओं के लिए धनराशि मिली है, बाकी के लिए प्रयास जारी है।